महाराष्ट्रः MAH CET Extended Last Date To Apply For Many Exams: महाराष्ट्र कॉमन इंट्रेंस टेस्ट सेल ने बहुत सी परीक्षाओं के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. देश के वर्तमान हालातों के कारण यह फैसला लिया गया है. दरअसल लॉकडाउन की वजह से बहुत से कैंडिडेट्स न सारे डॉक्यूमेंट्स जुटा पा रहे हैं, न ही आवेदन करने के स्थान तक पहुंच पा रहे हैं, जैसे साइबर कैफे आदि. ये और इन जैसी दूसरी परेशानियों को देखते हुये इस समय कई परीक्षाओं को या तो कैंसिल किया गया है या उनके लिये आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया है. ऐसा ही निर्णय एमएएच सीईटी ने भी लिया है और बीएड, एमएड, बीए, बीएससी आदि बहुत से कोर्सेस के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इस बाबत ऑफिशियल नोटिस एमएएच सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने के इच्छुक हों, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.cetcell.mahacet.org.

इन परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ी है आगे –

एमएएच – बीपीएड सीईटी – 2020 –

आवेदन आरंभ होने की तिथि - 06 मार्च 2020 आवेदन करने की अंतिम तिथि -  07 अप्रैल 2020

परीक्षा आयोजित होने की तिथि - 11 मई 2020

आवेदन करने की नई तिथि – 20 अप्रैल 2020

एमएएच – बीएड – एमएड इंटीग्रेटेड कोर्स सीईटी 2020 –

आवेदन आरंभ होने की तिथि - 11 मार्च 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि -  03 अप्रैल 2020

परीक्षा आयोजित होने की तिथि - 12 मई 2020

आवेदन करने की नई तिथि – 20 अप्रैल 2020

एमएएच – एमपीईडी साईटी 2020 –

आवेदन आरंभ होने की तिथि - 06 मार्च 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि -  07 अप्रैल 2020

परीक्षा आयोजित होने की तिथि - 14 मई 2020

आवेदन करने की नई तिथि – 20 अप्रैल 2020

एमएएच – बीए/बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स 2020 –

आवेदन आरंभ होने की तिथि - 13 मार्च 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि -  13 अप्रैल 2020

परीक्षा आयोजित होने की तिथि - 20 मई 2020

आवेदन करने की नई तिथि – 20 अप्रैल 2020

एमएएच – एमएड सीईटी 2020 –

आवेदन आरंभ होने की तिथि - 17 मार्च 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि -  08 अप्रैल 2020

परीक्षा आयोजित होने की तिथि - 26 मई 2020

आवेदन करने की नई तिथि – 20 अप्रैल 2020

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI