बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन राज्य के विभिन्न कालेजों एवं शैक्षिक संस्थानों में विभिन्न कोर्सों यथा -B.P.Ed., B.Ed. M.Ed., M.P.Ed., B.A/B.Sc. B.Ed. and M.Ed. में प्रवेश लेने के लिए किया जाता है. यह एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसे पास करने के बाद सफल छात्रों को महाराष्ट्र के करीब 300 संस्थानों में विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन मिलता है.
जो अभ्यर्थी उपरोक्त कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वे अपने आवेदन अब 8 मई 2020 तक भेज सकते हैं. इसके पहले महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने विभिन्न कोर्सेस के लिए महाराष्ट्र के करीब 300 संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आमंत्रित किया था. इन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया मार्च 2020 में शुरू की गई थी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में समाप्त हो रही थी परन्तु लॉकडाउन के कारण स्टूडेंट्स को हो रही असुविधा को देखते हुए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने उपरोक्त वर्णित कोर्स में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की तिथि दूसरी बार बढ़ाकर 8 मई 2020 कर दी है.
महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल इसके बाद कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तिथि बाद में घोषित करेगा.
महत्वपूर्ण तिथियों के क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI