Maharashtra CET 2021: बॉम्बे हाईकोर्ट ने FYJC एडमिशन के लिए CET को किया कैंसल, जानें कैसे होंगे 11वीं में दाखिले
Maharashtra CET 2021: बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 10वीं क्लास और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छह सप्ताह में 11वीं क्लास में एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने का निर्देश दिया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जूनियर कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को कैंसल कर दिया है इसी के साथ कोर्ट ने राज्य सरकार को 10वीं क्लास और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छह सप्ताह में एडमिशन प्रोसेस को पूरा करने का निर्देश दिया है. यानी अब FYJC या कक्षा 11 में एडमिशन बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के दिया जाएगा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने 28 मई को जूनियर कॉलेजों में दाखिले के लिए पूरे राज्य में 21 अगस्त को फिजिकल मोड में सीईटी आयोजित करने का प्रस्ताव जारी किया था.
कोविड के बीच CET से छात्रों की जिंदगी को हो सकता है खतरा
वहीं जस्टिस आरडी धानुका और रियाज छागला की खंडपीठ ने मई GR को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि, "राज्य सरकार के पास इस तरह की अधिसूचना जारी करने के लिए कानून के तहत शक्ति नहीं है और यह अदालत इस तरह के घोर अन्याय के मामले में हस्तक्षेप कर सकती है.” कोर्ट ने ये भी कहा कि भले ही अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका दायर नहीं की गई हो, लेकिन यह अदालत के लिए स्वत: संज्ञान लेने के लिए उपयुक्त मामला है.पीठ ने अपने आदेश में कहा, "यदि कोविड-19 स्थिति के बीच सीईटी आयोजित करने की अनुमति दी जाती है, तो बड़ी संख्या में छात्रों की जिंदगी को खतरा हो सकता है."
इसके बाद अदालत ने सरकार द्वारा जारी 28 मई की अधिसूचना को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सभी बोर्डों में कक्षा 10 के सभी छात्रों के लिए एक सीईटी आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर वे कक्षा 11 में एडमिशन लेते समय अपना पसंदीदा कॉलेज चुन सकेंगे.
कोर्ट ने सरकार को 48 घंटे में दाखिले का नया नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दिया
वहीं हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 48 घंटे के भीतर जूनियर कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया के लिए नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है. इसके साथ ही न्यायाधीशों ने सरकार से कक्षा 10 और आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों पर विचार करके प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने और छह सप्ताह के भीतर इसे पूरा करने को कहा है.
ये भी पढ़ें
TS PGCET 2021: तेलंगाना स्टेट PGCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें लास्ट मिनट गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

