Maharashtra CET 2021: PG और प्रोफेशनल कोर्सेज के रजिस्ट्रेशन के लिए 12 अगस्त से फिर खुलेगी एप्लीकेशन विंडो
Maharashtra CET 2021 : जिन छात्रों ने अभी तक एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार पोस्टग्रेजुएट (PG) और प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) आवेदन विंडो फिर से खोलेगी. पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए CET टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, महाराष्ट्र द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिड है. जिन छात्रों ने अभी तक एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही महाराष्ट्र डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, छात्रों को 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2021 तक पहले से भरे हुए आवेदन पत्र की डिटेल्स को मॉडिफाई और एडिट करने की अनुमति देगा.
MHT CET को लेकर हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्वीट भी किया
MHT CET आवेदन विंडो को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए, हायर एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि, “उन उम्मीदवारों के लिए एक विशेष मामले के रूप में जिन्होंने सीईटी 2021 प्रवेश परीक्षाओं के लिए विभिन्न प्रोफेशनल डिग्री और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है. उन्हें 12 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा."
उम्मीदवार 14 से 18 अगस्त तक आवेदन पत्र में करेक्शन कर पाएंगे
मंत्री ने आगे लिखा है कि “जिन उम्मीदवारों ने पहले ही पंजीकरण कर लिया है, उन्हें 14/08/2021 से 16/08/2021 तक आवेदन में संशोधन करने का अवसर दिया जा रहा है उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जा सकते हैं."
ये भी पढ़ें
TS PGCET 2021: तेलंगाना स्टेट PGCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें लास्ट मिनट गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI