(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra CET 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
MAH CET 2023: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएएच सीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Maharashtra CET 2023 Registration: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमबीए, एमएमएस प्रवेश परीक्षा के लिए एमएएच सीईटी 2023 पंजीकरण आज से शुरू कर दिए हैं. एमएएच एमबीए सीईटी 2023 परीक्षा का आयोजन मार्च में होने की संभावना है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक साइट mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद भी ले सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 18 मार्च 2023 तक चलेगी. इस परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में MBA और MMS कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा वह उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन प्रोग्राम के अंतिम वर्ष में वह भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने की लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर लें. इसके अलावा उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Maharashtra CET 2023 Registration: ये हैं जरूरी तारीखें
- पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 23 फरवरी 2023
- पंजीकरण करने की लास्ट डेट: 18 मार्च 2023
Maharashtra CET 2023 Registration: इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारा आधिकारिक वेबसाइट mbacet.mahacet.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें,
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपने दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और सबमिट करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें- UGC NET दिसंबर 2022 फेज 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI