MHT CET 2022 Counselling:  स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) ने एमएएच सीईटी काउंसलिंग 2022 के 5 वर्षीय एलएलबी इंटिग्रेटेड प्रोग्राम के राउंड 1 मेरिट लिस्ट जारी की है. एमएचटी सीईटी एलएलबी काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट llb5cap22.mahacet.org से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. स्टेट सीईटी सेल 13 अक्टूबर 2022 को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा. 


एमएचटी सीईटी 5 वर्षीय एलएलबी राउंड 1 एलोकेशन लिस्ट 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार राउंड 1 एलोकेशन के लिए चुने गए हैं, उन्हें अलॉटमेंट कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा और 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के भीतर प्रवेश ले लेना होगा. लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर 19 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. वहीं भरे हुए सीट और रिक्त सीटों की जानकारी 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी. राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए 5 वर्षीय 20 अक्टूबर से शुरू होगा और 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा. महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल दो राउंड में एमएचटी सीईटी कैप 5-वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग और एसीएपी सीटों के लिए एक संस्थान-स्तरीय दौर आयोजित करेगा. 


जानें कैसे करें चेक 



  • सबसे पहले एमएचटी सीईटी कैप 5 वर्षीय एलएलबी वेबसाइट- llb5cap22.mahacet.org पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर अधिसूचना अनुभाग पर जाएं और एमएस और ओएमएस श्रेणियों की निर्दिष्ट अल्फाबेटिकल लिस्ट पर क्लिक करें.

  • एमएचटी सीईटी कानून पांच वर्षीय मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी. 

  • शॉर्टकट (ctrl+f) key का  इस्तेमाल करके पीडीएफ में अपना नाम खोजें.

  • अंत में इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।


ये भी पढ़ें-


​​BPSC Results 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट


​​NCERT Recruitment 2022: एनसीईआरटी ने निकाली 292 पद पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​SPUP Recruitment 2022: जूनियर वैज्ञानिक सहायक सहित 28 पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI