Maharashtra CET Exam: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा 2022 की तारीखें स्थगित, ऐसे चेक करें शेड्यूल
Maharashtra CET Exam 2022 Dates Postponed: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा 2022 की तारीखें स्थगित कर दी गई है.
Maharashtra CET Exam 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा 2022 की तारीखों को स्थगित कर दिया है. राज्य सीईटी के माध्यम से उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (Degree & Postgraduate Courses) के लिए वर्ष 2022-23 के लिए तारीखों को संशोधित किया गया है. संशोधित कार्यक्रम (Revised Schedule) स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक साइट (Official Site) cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध है.
उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री (महाराष्ट्र) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है. ट्वीट में लिखा गया है कि वर्ष 2022-23 के लिए राज्य सीईटी के माध्यम से उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां स्थगित कर दी गई हैं और परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर प्रकाशित किया गया है.
वर्ष 2022-23 करीता राज्य सीईटी कक्षामार्फत उच्च व तंत्रशिक्षण विभागांतर्गत विविध पदवी व पदव्युत्तर पदवी अभ्यासक्रमाच्या प्रवेशाकरीता सामाईक प्रवेश परीक्षांच्या तारखां पुढे ढकलण्यात आले असून परीक्षांचे सुधारित वेळापत्रक संकेतस्थळावर https://t.co/1lt6ar72B9 प्रसिद्ध केले आहे.
— Uday Samant (@samant_uday) May 2, 2022">
महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा 2022 संशोधित कार्यक्रम ऐसे करें डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार एमएएचसेट की आधिकारिक साइट (Official Site) mahacet.org पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा 2022 तिथियों के संशोधित शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार नई परीक्षा तारीख चेक कर सकते हैं.
- चरण 4: इसके बाद पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
- चरण 5: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Government Jobs 2022: इस राज्य में निकली कई सरकारी पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI