MHT CET Answer Key 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट Answer Key आपत्ति विंडो आज हो जाएगी बंद
MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का उम्मीदवार के पास आज अंतिम मौका है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के द्वारा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
Maharashtra CET PCM & PCB Group Answer Key 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2022 में जिन उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, उनके लिए बड़ी खबर है. उम्मीदवारों के पास आज इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट mhtcet2022.mahacet.org और cetcell.mahacet.org पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
Maharashtra CET PCM & PCB Group Answer Key 2022: इस दिन जारी हुई थी Answer Key
आपको बता दें कि महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर की एक सितम्बर को जारी कर दी गई थी. वहीं, इन आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया 2 सितम्बर से शुरू कर दी गई थी जोकि आज शाम 5 बजे बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज करानी है तो वह यह काम जल्द ही कर ले.
Maharashtra CET PCM & PCB Group Answer Key 2022: कब हुई थी परीक्षा
पीसीएम ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2022 का आयोजन 5 से 11 अगस्त 2022 तक और पीसीबी ग्रुप के लिए 12 से 20 अगस्त 2022 तक किया गया था. बारिश और तकनीकी खराबी से प्रभावित छात्रों की दोबारा परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे 15 सितंबर से पहले घोषित कर दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Maharashtra CET PCM & PCB Group Answer Key 2022: इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2022.mahacet.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर आपत्ति दर्ज करें के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
JEE Advanced 2022 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, इस दिन आएगा रिजल्ट
Naukri 2022: यहां निकली ट्रेनिंग ऑफिसर और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के पद पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI