Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सभी राज्यों द्वारा अलग-अलग प्रकार से इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि होते देख राज्य में गैर-कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Higher and Technical Education Minister Uday Samant) ने कोविड -19 (Covid-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, महाराष्ट्र के सभी गैर-कृषि, स्वायत्त विश्वविद्यालय, तकनीकी और संबद्ध कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. छात्र सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कॉलेज ऑनलाइन परीक्षाएं (Online Exam) कराएंगे.
उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. इन सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों की परीक्षाएं भी इस अवधि के दौरान ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए इस निर्णय पर पहुंची थी. इसके अलावा मंत्री सामंत ने कहा कि सरकार ने छात्रों को अग्रिम नोटिस देकर विभिन्न कॉलेजों से संबद्ध छात्रावासों (Hostels) को बंद करने का भी फैसला किया है. ये छात्रावास एक विशिष्ट समय अवधि के लिए बंद रहेंगे और विश्वविद्यालय इसे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लागू करेंगे. हालांकि, विदेश से आए छात्रों के लिए छात्रावास चालू रहेंगे.
GATE Admit Card 2022: कल जारी होंगे GATE 2022 के प्रवेश पत्र, इस प्रकार कर सकते हैं डाउनलोड
मुंबई और पुणे में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल पहले ही कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि के मामलों उछाल को देखते हुए बंद कर दिए गए थे. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दिसंबर में कहा था कि अगर स्थिति बनी तो सरकार राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर देगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI