MPSC Admit Card 2021: महाराष्ट्र कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
MPSC ने कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
Maharashtra PSC Admit Card 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. नॉन-गजेटेड और समूह-बी पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
MPSC कंबाइंड सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा कुल 806 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. कुल वैकेंसी में से 650 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए, 67 वैकेंसी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए और 89 पद स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के लिए हैं.
MPSC एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध 'एडमिशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.
- ऑल्टरनेटिवली यहां सीधे लिंक MPSC एडमिट कार्ड 2021 पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी/आवेदन आईडी/आधार नंबर जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
- सबऑर्डिनेट सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए MPSC एडमिट कार्ड 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड एक फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा.बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि MPSC एडमिट कार्ड 2021 पर एग्जाम का टाइम, ड्यूरेशन, वेन्यू आदि डिटेल्स मेंशन हैं.इससे पहले परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोविड19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. प्रीलिम्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे.
ये भी पढ़ें
AKTU Result 2021: एकेटीयू ने MCA, MBA और BHMCT का फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI