MHT CET 2021 Schedule: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET 2021) अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्विटर के माध्यम से परीक्षा तिथियों की सूचना दी है. परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी और 10 अक्टूबर 2021 को समाप्त होंगी.


उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्विट कर दी जानकारी
उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अपने ट्विट में जानकारी दी है कि, “ एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए, राज्य CET 15 सितंबर 2021 से 10 अक्टूबर 2021 तक उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न अंडरग्रेजुएट डिग्री और पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा.



इन परीक्षाओं का आयोजन 15 सितंबर 2021 को किया जाएगा
जारी नोटिस के अनुसार, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक, मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, बैचलर ऑफ आर्ट्स / साइंस / बीएड सहित परीक्षाएं 15 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएंगी. जबकि एमएएच एमपीएड फिजिकल टेस्ट (ऑफलाइन), एमएएच एमबीए / एमएमएस सीईटी 16, 17 और 18 सितंबर को आयोजित की जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल MHT CET  2021 परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 55 हजार 869 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं इस साल कोविड -19 महामारी के बीच परीक्षा केंद्रों की संख्या 198 से बढ़ाकर 226 कर दी गई है.


परीक्षा में शामिल होने के लिए लोकल ट्रैवल की इजाजत
ट्वीट में आगे लिखा गया है कि छात्रों को कॉमन एंट्रेंस  में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा लोकल ट्रैवल की अनुमति दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार राज्य CET सेल की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर विजिट करें.
 


ये भी पढ़ें


AP EAMCET 2021: AP इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक


International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI