मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में नया एकेडमिक सेशन इस हफ्ते शुरू होने जा रहा है इसलिए स्टूडेंटस को 50-50 एग्जाम इवैल्यूएशन पैटर्न के आधार पर ग्रेड प्रदान किए जाएंगे. बता दें कि कॉलेज ने मल्टीपल च्वाइस के सवालों (एमसीक्यू) के आधार पर परीक्षाओं पर निर्भरता कम करने का फैसला किया है. मूल्यांकन के 60-40 पैटर्न से, जहां 60 मार्क्स सेमेस्टर-एंड परीक्षाओं के लिए और 40 मार्क्स इंटरनल के लिए दिए जाते थे. लेकिन कॉलेज ने केवल महामारी की अवधि के लिए, 50-50 पैटर्न को अपनाया है.
इंटरनल असेसमेंट में केस स्टडीज की जाएगी शामिल
सेंट जेवियर्स कॉलेज कुछ समय से इस विचार पर काम कर रहा है, लेकिन हाल ही में गवर्निंग बोर्ड से इसे मंजूरी मिल गई है. “चूंकि आंतरिक मूल्यांकन अब 50 अंकों के लिए होगा, शिक्षकों को नए कॉम्पोनेंट्स को पेश करने की स्वतंत्रता है. प्रिंसिपल राजेंद्र शिंदे ने कहा कि अब हम उन्हें आंतरिक मूल्यांकन में केस स्टडी को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.”
कई कॉलेज ने वेटेज में बदलाव का विकल्प नहीं चुना
वहीं जय हिंद कॉलेज ने प्रिंसिपल अशोक वाडिया ने कहा विभागों के बीच बेस्ट प्रैक्टिसिंग को शेयर करने और मूल्यांकन पैटर्न पर छात्रों से प्रतिक्रिया लेने के लिए एक वर्कशॉप आयोजित करेगा. कई कॉलेज पोस्टग्रेजुएट एग्जाम के लिए सब्जेक्टिव और एमसीक्यू-आधारित प्रश्नों के संयोजन की योजना बना रहे हैं. हालांकि कई स्वायत्त कॉलेजों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इस स्तर पर वेटेज में बदलाव का विकल्प नहीं चुना है, कई आंतरिक मूल्यांकन में केस स्टडी को शामिल करने की योजना बना रहे हैं.
मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा एक सेमिनार के बाद कई स्वायत्त कॉलेज अपने इंटरनल असेसमेंट में कम्यूनिटी इंगेजमेंट केस स्टडीज को शामिल करने की योजना बना रहे हैं. जय हिंद और नगीनदास खंडवाला कॉलेज पिछले कुछ समय से केस स्टडी का उपयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Police Constable PET PMT 2021: पीईटी और पीएमटी की तारीखें घोषित, 28 जून को है फिजिकल टेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI