Maharashtra Exams 2020: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक के छात्रों को कोरोनो वायरस प्रकोप के चलते बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. राज्य सरकार ने राज्य में सभी कक्षाओं के लिए परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने मीडिया से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने कहा, "कक्षा 9 वीं और 11 वीं के लिए परीक्षाएं 15 अप्रैल 2020 के बाद आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10 वीं के 2 पेपर बाकी हैं. जो निर्धारित शेड्यूल पर ही होंगे.


नागपुर विश्वविद्यालय ने 16 मार्च 2020 को अपनी सभी समर परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इस महीने के लिए सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का भी निर्देश दिया है.


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आवश्यक सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर, मुंबई महानगर क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि बैंक राज्य में खुले रहेंगे. अब तक राज्य में कोरोनावायरस के 52 पॉजिटिव मामलों का पता चला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: जनता कर्फ्यू को देखते हुए 22 मार्च को देशभर में नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन


UP B Ed Entrance Exam: कोरोना वायरस के खौफ ने यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को भी कराया स्थगित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI