Maharashtra FYJC Admission 2021: 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए आज से शुरू हुआ राउंड 2, पढ़ें डिटेल्स
FYJC Admission Round 2: 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए आज से राउंड 2 शुरू हो गया है. छात्र ध्यान दें कि कि राउंड 2 एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट 4 सितंबर को जारी की जाएगी.
जूनियर कॉलेज के फर्स्ट ईयर (FYJC) में एडमिशन प्रक्रिया का राउंड 2 बुधवार यानी आज से शुरू हो गया है. दूसरी मेरिट लिस्ट 4 सितंबर को जारी की जाएगी. मंगलवार को पहले राउंड का एडमिशन पूरा हो गया था. फर्स्ट राउंड में 48 हजार 787 छात्रों को पहली वरीयता वाले कॉलेज अलॉट किए गए हैं जबकि, 10 हजार 544 ने अपना एडमिशन नहीं लिया. उन्हें अब स्पेशल राउंड 4 का इंतजार करना होगा. वे राउंड 2 और 3 में भाग नहीं ले सकते हैं.
एडमिशन का दूसरा राउंड 4 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगा
राउंड 2 में, छात्र अपने मार्क्स और उन कॉलेजों के कट-ऑफ के आधार पर अपनी कॉलेज वरीयताएं फिर से बदल सकते हैं जहां वे एडमिशन चाहते हैं. एडमिशन का दूसरा राउंड 4 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. एडमिशन कैंसिल करने वाले स्टूडेंट्स (राउंड 1 के) को संबंधित कॉलेजों से संपर्क करना होगा.
अल्पसंख्यक कोटे की मेरिट लिस्ट 4 सितंबर को होगी जारी
अल्पसंख्यक और मैनेजमेंट कोटे के तहत एडमिशन पाने वाले छात्र 1 और 2 सितंबर को सीधे कॉलेजों में संपर्क कर सकते हैं. अल्पसंख्यक कोटे की मेरिट सूची 4 सितंबर को जारी की जाएगी. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र 11वीं कक्षा के दूसरे राउंड की एडमिशन प्रक्रिया के लिए लगभग 3 लाख 75 हजार 351 उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए थे. जिनमें से केवल 3 लाख 6 हजार 111 को ही महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan PTET 2021: इस हफ्ते जारी होंगे राजस्थान PTET 2021 के एडमिट कार्ड, 8 सितंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI