Maharashtra FYJC Admission 2021: आज जारी होगी 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट
महाराष्ट्र फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज जारी कर दी जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org.in पर जाकर FYJC 3rd मेरिट लिस्ट 2021 चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 13 सितंबर (सुबह 10 बजे) यानी आज घोषित की जाएगी.जो छात्र राज्य के विभिन्न कॉलेजों में 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे एक आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org.in पर जाकर FYJC 3rd मेरिट लिस्ट 2021 चेक कर सकते हैं. इससे पहले दो लिस्ट जारी की जा चुकी हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी जानकारी
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए तीसरी FYJC मेरिट लिस्ट जारी करने के बारे में जानकारी दी है और आधिकारिक नोटिस भी वेबसाइट पर जारी किया गया है. इससे पहले, दो राउंड के लिए FYJC मेरिट लिस्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है.
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार 48.63 प्रतिशत छात्रों को पहले ही महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन दिया जा चुका है. कुल में से 65.52 फीसदी सीटें अभी भी खाली हैं.
हर स्टूडेंट को मिलेगा एडमिशन
गायकवाड़ ने ये भी कहा कि राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी छात्र एडमिशन के बिना न रहे क्योंकि कॉलेजों में पर्याप्त सीटें हैं. उन्होंने ये भी कहा कि "तीसरे राउंड के लिए अलॉटमेंट लिस्ट और कट-ऑफ लिस्ट 13 सितंबर को डिसप्ले की जाएगी. एडमिशन का एक स्पेशल राउंड बाद में होगा. कोई भी छात्र कॉलेज के बिना नहीं रहेगा.
सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को अलॉटेड कॉलेज के लिए केवल ऑनलाइन मोड के जरिए फीस जमा करनी होगी. बचे हुए छात्रों के लिए शेड्यूल बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 20 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI