Maharashtra FYJC First Merit List 2020: महाराष्ट्र की फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट कल यानी 30 अगस्त को रिलीज होगी. महाराष्ट्र में एफवाईजेसी में एक लाख से ऊपर सीट्स उपलब्ध हैं जिनके लिए करीब  98,946 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र के करीब 304 जूनियर कॉलेजेस के लिए हैं. स्टूडेंट्स की प्रिफरेंस और बोर्ड एग्जाम में आये उनके अंकों को देखते हुए कॉलेज वाइज मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इन सीट्स पर एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 03 सितंबर 2020 को शाम पांच बजे तक अपना कंफर्मेशन दे सकते हैं. इस बार की खाली सीट्स को अगली काउंसलिंग के लिए छोड़ दिया जाएगा और तब इन्हें भरा जाएगा. तीन सितंबर को शाम पांच से आठ के बीच सभी जूनियर कॉलेज अपने यहां के एडमिशन का रेग्यूलर स्टेट्स रिलीज कर देंगे.


कहां चेक करें मेरिट लिस्ट –


कैंडिडेट्स को एडमिशन के स्टेट्स के बारे में पता करने के लिए अपने रीजन की वेबसाइट पर जाना होगा, जिनका पता इस प्रकार है


mumbai.11thadmission.org.in


pune.11thadmission.org.in


aurangabad.11thadmission.org.in


amravati.11thadmission.org.in


nashik.11thadmission.org.in


nagpur.11thadmission.org.in


 एडमिशन के नियम


जिन छात्रों को फर्स्ट प्रिफरेंस के तहत एलॉटमेंट दिया जाएगा उनके लिए एडमिशन लेना कंपलसरी है. अगर किसी छात्र को फर्स्ट प्रिफरेंस का कॉलेज दिया जाता है और उसके बाद भी वह एडमिशन नहीं लेता है, तो उसे आगे के रेग्यूलर राउंड के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा और बाद में उसे केवल स्पेशल राउंड के अंडर ही कंसीडर किया जाएगा.


पिछले साल करीब 1.6 लाख एसएससी स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किया था और करीब 1.2 लाख स्टूडेंट्स को पहली मेरिट लिस्ट के दौरान ही कॉलेज एलॉट कर दिए गए थे. पिछली बार सेंट जेवियर्स कॉलेज का कट-ऑफ आर्ट्स के लिए सबसे हाई 94 परसेंट गया था. इसके बाद कॉमर्स के लिए एनएम कॉलेज का 93.6 परसेंट गया था. इसके बाद नंबर आया फादर एग्नल मल्टीपर्पज स्कूल और जूनियर कॉलेज का जिनका हाइऐस्ट कट-ऑफ गया 93.4 परसेंट.


NEET 2020, JEE Main: ओडिशा सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए फ्री ट्रांसपोर्टेशन और एकोमडेशन का किया इंतजाम 

Jamia Hamdard University ने आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI