देश के कई राज्यों में इस समय कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. महाराष्ट्र में तो कोविड-19 के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. यू कहिए कि ये राज्य सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. वहीं मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि महाराष्ट्र की वर्तमान COVID 19 स्थिति को देखते हुए, हमने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है.
मई के अंत और जून में हो सकती हैं परीक्षाएं
जहां तक नई तारीखों की बात है तो उन्होंने कहा कि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी. 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी. इसी के मुताबिक नए तारीखों की घोषणा की जाएगी.महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द ही नई डेटशीट जारी करेगा.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि, “ प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाओं की डेट्स को ध्यान में रखते हुए कश्रा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं जून में होंगी. हम स्वास्थ् की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. इन परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तारीखो की घोषणा जल्द होगी.”
सीबीएसई से भी परीक्षा टालने का करेंगे अनुरोध
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये फैसला स्टेक होल्डर्स, छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों सभी पक्षों के चुने हुए प्रतिनिधियों. शिक्षाविदों और तकनीकी दिग्गजों की सलाह के बाद लिया गया है. वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम CBSE, ICSE और IB से अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा टाले जाने को लेकर लगातार मांग उठ रही है.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े चिंताजनक
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यह बेहद डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 63294 नए केस सामने आए हैं. वहीं 349 लोगों की जान गयी है. महाराष्ट्र में एक दिन में नए कोरोना मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में अब तक कोरोना के 3407245 मरीज पाए गए है.
ये भी पढ़ें
UPSC ESE 2020 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 302 कैंडिडेट्स हुए सफल
Air Force Group X & Y Exam 2021: कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण स्थगित की गई एयरमैन भर्ती परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI