Maharashtra Government Reduces 25% Syllabus: इस बार कोरोना की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं. उन्हीं में से एक है सिलेबस रिडक्शन. दरअसल इस साल कोरोना की वजह से क्लासेस संचालित नहीं हो पा रही हैं और अधिकतर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से ही क्लास करायी जा रही है. इन क्लासेस को फिजिकल क्लास की जगह नहीं दी जा सकती इसी वजह से ऑनलाइन सारा सिलेबस पूरा करना भी मुमकिन नहीं है. ये और ऐसे बहुत से बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड ने सिलेबस में 25 परसेंट की कमी करने का फैसला लिया है.
सरकार ने यह भी साफ किया है कि यह फैसला केवल इस साल के लिए है और कोरोना के कारण लिया गया है. यह निर्णय क्लास 1 से 12 तक के स्टूडेंट्स के सिलेबस पर लागू होता है. महाराष्ट्र की मिनिस्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन, वर्षा गायकवाड़ ने इस फैसले से संबंधित डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
क्या कहा एजुकेशन मिनिस्टर ने
एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के शब्दों में “वर्ष 2020-21 के लिए कोविड -19 के कारण राष्ट्र व्यापी संकट के बावजूद हमने शैक्षणिक वर्ष 15 जून से शुरू किया. स्कूलों को बंद करने के बावजूद, हमने विभिन्न तरीकों के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को खुला रखने की कोशिश की है. ”
"फिर भी, यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्र वर्तमान परिदृश्य में दबाव में न आएं, हमने तय किया है कि पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक स्कूल के सिलेबस में 25% की कमी होगी," उन्होंने आगे कहा कि "सिलेबस कट की जानकारी राज्य शिक्षा बोर्ड के निदेशक को दी गई है. पूरी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ".
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी कुछ दिन पहले सीबीएसई ने भी अपना सिलेबस 30 फीसदी कम किया था. इसी तरह सीआईएससीई ने भी साल 2020-21 के लिए कोरोना के कारण सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती करी. इसी तर्ज पर हरियाणा बोर्ड साथ ही और भी कई बोर्ड सिलेबस कम कर रहे हैं.
GATE 2021: गेट 2021 परीक्षा की तारीख घोषित, हुए हैं कुछ बदलाव भी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
IAS Success Story: बार-बार असफल होने वाली नम्रता ने नहीं मानी हार और आखिरकार बन गईं दंतेवाड़ा की पहली IAS ऑफिसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI