बोर्ड के अध्यक्ष सिकंदर पाटिल ने बताया कि HSC (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से और SSC (10वीं) की परीक्षाएं मई माह में आयोजित की जाने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारियां कर रहा है. हम अगले सप्ताह बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट की घोषणा करेंगे. बोर्ड परीक्षा की तारीखों की डिटेल्स जानकारी स्टूडेंट्स, टीचर्स और गार्जियन को होनी चाहिए और इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि हाल ही में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित की गईं थी. इस परीक्षा में करीब 2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा ख़त्म होने के करीब दो सप्ताह बाद इसका रिजल्ट भी जारी किया गया. बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक़ इस परीक्षा में कोई समस्या नहीं आई. ऐसे में बोर्ड को पूरा भरोसा है कि बोर्ड की रेगुलर परीक्षाओं को सुरक्षा सावधानियों के साथ आयोजित करवाने में भी कोई परेशानी नहीं आयेगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एचएससी परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 के बाद और एसएससी परीक्षाएं 1 मई, 2021 के बाद आयोजित कराने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने तारीखों पर विचार कर इस संबंध में जल्द ही निर्णय लेने की बात भी कही थी. आपको बतादें कि महाराष्ट्र में स्कूल 4 जनवरी 2021 से फिर से खोल दिए गए हैं. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फिर से खोल दिया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI