Maharashtra HSC Result 2020 To Be Declared Tomorrow: विश्वस्त सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट कल यानी 16 जुलाई को दोपहर एक बजे तक घोषित हो सकता है. इसी के साथ 15 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स का इंतजार कल खत्म होने की पूरी संभावना है. वे कैंडिडेट जिन्होंने इस साल महाराष्ट्र एचएससी की परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाना है – mahahsscboard.maharashtra.gov.in. इसके साथ ही mahresult.nic.in पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं. एमएसबीएसएचई बोर्ड की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले ही संपन्न हो गयी थीं केवल क्लास दसवीं की बची परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी थी. उस समय सरकार ने घोषणा की थी कि ज्योग्राफी विषय में अंक एवरेज अंकों के आधार पर दिए जाएंगे.
ऐसे देखें रिजल्ट –
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in या mahresult.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर अपने क्लास के नाम के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद वहां जो भी जानकारियां मांगी जा रही हों, जैसे रोल नंबर, मां का नाम आदि वह सब सही सही भर दें.
इसके बाद View Result नाम के बटन पर क्लिक कर दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे डाउनलोड कर लें, चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
पिछले साल का रिकॉर्ड –
पिछले साल स्टेट का कुल पास परसनटेज 85.88 परसेंट गया था. यही नहीं कोंकण जिले ने पिछले साल के रिजल्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. अगर स्ट्रीम के अनुसार बात करें तो साइंस में कुल 92.60 परसेंट स्टूडेंट्स, कॉमर्स में 88.22 प्रतिशत और आर्ट्स में 76.40 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. महाराष्ट्र बोर्ड में एसएससी और एचएससी दोनों क्लासेस में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 35 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं. हर विषय में अलग-अलग 35 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को कुछ दिनों में उनके स्कूल से मार्कशीट दे दी जाएगी. हालांकि इस बार कोरोना की वजह से ये समय-सीमा थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
KBC: रामायण में राजा दशरथ की किस संतान को "सोमित्र" कहा गया है, जानें उत्तर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI