इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का नागपुर स्थित क्षेत्रीय केंद्र आज से महाराष्ट्र के विदर्भ के सात जिलों में फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है.  ये सेंटर महाराष्ट्र  विदर्भ के नागपुर, अमरावती, चंद्रपुर, नांदेड़, गढ़चिरौली, वर्धा और बुलढाणा जिला में बनाए गए हैं. इन एग्जाम सेंटर्स पर  2 हजार 381 छात्र-छात्राएं  परीक्षाएं देने के लिए उपस्थित होंगे.


परीक्षा के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य


बता दें कि इग्नू की फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के लिए ‘हॉल टिकट’ ऑनलाइन उपलब्ध कराया  गया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम सेंटर्स पर एडमिट कार्ड ले जाना बेहद जरूरी है. वहीं जो छात्र इस बार परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे उनके लिए इग्नू ने  दिसम्बर में परीक्षा देने की व्यवस्था की है. इस दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.  सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करते हुए ही सभी व्यवस्था की गई है, परीक्षा केन्द्रों को रोगाणुमुक्त किया गया है इसके लिए बकायदा सैनिटाइजेशन कराया गया है. वहीं सभी निरीक्षकों को  मास्क तथा दस्ताने पहनकर रहने की हिदायत दी गई है. 


151 कैदी 257 कोर्सेस की देंगे परीक्षाएं


गौरतलब है कि एग्जाम सेंटर गढ़चिरौली जैसे बेहद आंतरिक क्षेत्रों में और कैदियों के लिए नागपुर तथा अमरावती सेंट्रल जेल में भी स्थापित किए गए हैं. कम से कम 151 कैदी 257 कोर्सेस की परीक्षाएं देंगे. वरिष्ठ शिक्षाविदों को परीक्षा केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी की तैयारी? आईएएस अफसर Yashni Nagarajan से जानिए 


IAS Success Story: लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर Gunjan Singh ने यूपीएससी में आने का किया फैसला, ऐसे हुईं सफल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI