महाराष्ट्र NEET PG 2023 काउंसलिंग के लिए जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन
Maharashtra NEET PG 2023 Counselling: महाराष्ट्र NEET PG 2023 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कर लें. अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Maharashtra NEET PG 2023 Counselling Registration: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल महाराष्ट्र की तरफ से महाराष्ट्र NEET PG 2023 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जो उम्मीदवार स्नातकोत्तर मेडिकल (एमडी/एमएस/डिप्लोमा) और डेंटल (एमडीएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक साइट mahacet.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें.
नोटिस के अनुसार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 है. जबकि पंजीकरण शुल्क का भुगतान 15 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है. उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेज 16 अगस्त तक अपलोड कर सकेंगे. जबकि ऑनलाइन वरीयता/च्वाइस फिलिंग 15 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक की जा सकती है. लिस्ट का प्रकाशन 17 अगस्त को और सामान्य प्रोविजनल राज्य मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 17 अगस्त 2023 को किया जाएगा. पहली मेरिट लिस्ट 18 अगस्त 2023 को होगी. अभ्यर्थी 18 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक सभी मूल दस्तावेजों के साथ कॉलेजों में शारीरिक रूप से शामिल हो सकते हैं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को तीन हजार रुपये का शुल्क देना होगा.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल मुंबई की आधिकारिक साइट mahacet.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फॉर्म भर जाने के बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक के जरिए करें आवेदन
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: मेडिकल ऑफिसर के बम्पर पद आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू, तुंरत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI