MPSC Group C Mains Admit Card 2022: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप सी सेवा संयुक्त मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने MPSC Group C Prelims Exam 2022 में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जानें परीक्षा की तिथि
आयोग द्वारा ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 6 अगस्त से 17 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले प्रिलिमनरी परीक्षा 3 अप्रैल को हुई थी और इसका परिणाम जून 2022 में जारी हुआ. जिसके अनुसार 21,075 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. इस भर्ती परीक्षा (MPSC Maharashtra Group C Recruitment Pre Exam 2021) के माध्यम से विभिन्न पद जैसे इंडस्ट्री इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, टेक्निकल असिस्सटेंट, क्लर्क टाइपिस्ट और टैक्स असिस्टेंट पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
जानें कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करें.
- स्टेप 3: अब स्क्रीन पर ग्रुप सी मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- स्टेप 4: अभ्यर्थी ग्रुप सी मुख्य परीक्षा हॉल टिकट 2022 डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
- स्टेप 6: इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 900 पदों को भरा जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा दे सकते हैं.
ग्रुप सी के इतने पदों पर होगी भर्तियां
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से महाराष्ट्र में ग्रुप सी के 900 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
JNV Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI