Doubles Scholarship: महाराष्ट्र सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति को दोगुना कर 50,000 रुपये कर दिया है. साल 2011 में, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति 25,000 रुपये थी. 2018 में, स्कॉलरशिप तो समान रही, लेकिन बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने वाले माता-पिता की वार्षिक आय की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख कर दिया गया था. 


सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह छात्रों को मिलने वाली रकम को अब बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं 12वीं कक्षा तक कला, विज्ञान और वाणिज्य के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को 5,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार द्वारा राज्य के छह राजस्व संभागों के 56 शहरों में मुसलमानों की सामाजिक, वित्तीय और शैक्षिक स्थिति का आकलन करने के लिए एक डिटेल स्टडी शुरू करने के एक सप्ताह बाद अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की छात्रवृत्ति में वृद्धि हुई है. 


किसको कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी


शिंदे सरकार के द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार कक्षा 6 से 12 तक के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को सालाना 5000 रूपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. जबकि 12वीं के बाद स्नातक और परास्नातक के छात्रों को 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. ये स्कॉलरशिप छात्रों को हर साल मिलेगी.


कहां करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन


योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://mahadbtmahait.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को फॉर्म को ऑनलाइन भरकर स्कूल में संबंधित विभाग में चैक कराना होगा और जमा कराना होगा. स्कूल विभाग के द्वारा पूरी जांच के बाद इस फॉर्म को आगे बढ़ाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Lucknow University Exams 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया ईवेन सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें – कब से होंगे एग्जाम


Chandigarh Police Bharti 2022: चंडीगढ़ पुलिस में ASI पदों पर निकली नौकरियां, जानें – आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI