Maharashtra SSC, HSC Exams 2022 Dates : महाराष्ट्र एसएससी या कक्षा 10 और एचएससी या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में ऑफलाइन आयोजित होगी. यह जानकारी शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने दी है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित होंगी.
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 10वीं के प्रैक्टिकल/ मौखिक एग्जाम 25 फरवरी से 14 मार्च 2022 तक आयोजित होंगे. वहीं, 12वीं के प्रैक्टिकल/ मौखिक एग्जाम 14 फरवरी से 3 मार्च 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तारीखों और उसके मोड को लेकर छात्र-छात्राओं (Students) और उनके अभिवावकों (Parents) की तरफ से काफी प्रश्न (Questions) आ रहे थे. ऐसे में हम साफ कर देना चाहते हैं कि परीक्षा (Exam) सिर्फ ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. पिछले सालों की तुलना में बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल इस बार दो सप्ताह आगे बढ़ाया गया है. ताकि सिलेबस (Syllabus) पूरा हो जाए.
विद्यार्थियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है प्राथमिकता
वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि हम कोशिश करेंगे कि 12 वीं का रिजल्ट जून 2022 (Result June 2022) के दूसरे हफ्ते तक आए जाए. उधर, 10वीं का रिजल्ट जुलाई 2022 (July 2022) के दूसरे हफ्ते तक घोषित कर दिए जाने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा (Health and Safety) हमारी प्राथमिकता (Priority) है. गायकवाड़ जुलाई में 10वीं व 12वीं के सिलेबस में 25 फीसदी (Percent) की कटौती का ऐलान कर चुकीं हैं. मंत्री ने ये भी कहा कि विद्यार्थियों के लिए एक अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हमने प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा की थी. उनके सुझावों को शामिल किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI