महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं एसएससी का परिणाम हुआ जारी, इतने फीसदी रहा रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अंततः आज खत्म हो गया है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं एसएससी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स MSBSHE की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं
LIVE

Background
Maharashtra SSC Result 2020: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र बोर्ड कल दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. इसी के साथ ग्यारह लाख से ऊपर स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां स्टूडेंट्स के लिए यह जानना जरूरी है कि महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद लगभग हर साल यह समस्या आती है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुलती. स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. कल अगर यह समस्या आए तो आप महाराष्ट्र बोर्ड की विभिन्न वेबसाइट्स में से रिजल्ट देखने की कोशिश कर सकते हैं, जिनका एड्रेस है –
mahasscboard.maharashtra.gov.in
mahresults.nic.in
maharashtraeducation.com.
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट 08 जून को घोषित हुआ था और कुल पास प्रतिशत रहा था 77.10%.
महाराष्ट्र बोर्ड की मार्कशीट पर दिए डिटेल्स –
महाराष्ट्र बोर्ड की मार्कशीट पर निम्नलिखित डिटेल्स दिए होते हैं. स्टूडेंट का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल का नाम, रोल नंबर, विभिन्न विषयों में अर्जित अंक, ग्रेड, पास या फेल.
अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करने से पहले ठीक से चेक कर लें कि कहीं उसमें कोई गलती तो नहीं रह गयी है ताकि उसे समय रहते सुधरवाया जा सके. इसका अधिकार बोर्ड या स्कूल के पास ही होता है. इसके लिए भी आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसका रिजल्ट कुछ समय बाद आएगा.
पिछले साल का डेटा -
अगर महाराष्ट्र बोर्ड के पिछले कुछ सालों के दसवीं के रिजल्ट के डेटा पर नजर डालें तो कुछ ऐसे फिगर्स निकलकर सामने आते हैं.
साल | कुल पास प्रतिशत | लड़कों का कुल पास प्रतिशत | लड़कियों का कुल पास प्रतिशत | कुल स्टूडेंट्स |
2019 | 77.1 | 72.18 | 82.82 | 1677267 |
2018 | 89.41 | 87.27 | 91.97 | 1785000 |
2017 | 88.74 | 86.51 | 91.46 | 1644016 |
2016 | 89.56 | 87.98 | 91.41 | 1601406 |
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं एसएससी रिजल्ट में इस साल महाराष्ट्र का कोंकण जिला नंबर वन पर रहा है. जिले के 98.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं, वे रीइवेल्यूएशन के लिए 30 जुलाई से अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे छात्र बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं एसएससी रिजल्ट में पास होने वाले छात्रों को शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने छात्रों को दी बधाई दी है.
पिछले साल जहां 75.53 फीसदी रिजल्ट रहा था वहीं इस साल 93.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार पास प्रतिशत में 18.20 फीसदी इजाफा हुआ है. इसी के साथ 17 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हुआ है.
इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सभी स्टूडेंट्स mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

