Maharashtra SSC Result 2020 To Be Declared Tomorrow: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (एमएसबीएसएचई) ने आज साफ किया कि महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट कल यानी 29 जुलाई को दोपहर एक बजे के बाद घोषित होगा. इस प्रकार करीब 17 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अंततः कल खत्म हो जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट एमएसबीएसएचई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है mahresults.nic.in. इसके अलावा maharashtraeducation.com का भी प्रयोग कर सकते हैं. एक बार लाइव होने के बाद स्टूडेंट्स यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ समय पहले महाराष्ट्र की स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि दसवीं का रिजल्ट 31 जुलाई के पहले कभी भी घोषित हो सकता है, हालांकि रिजल्ट इससे देरी से डिक्लेयर नहीं होगा. जिस समय उन्होंने यह बात कही थी उस समय अधिकतम विषयों की कॉपी चेक हो चुकी थी केवल एक विषय बचा था, जिसके लिए बोर्ड ने तय किया था कि जुलाई महीने के अंत तक सब काम खत्म कर लिया जाएगा.


लॉकडाउन के कारण अटका काम –


महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च 2020 के मध्य आयोजित होनी थी. उसी समय कोरोना का कहर बढ़ा और सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा. खासकर महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना की स्थिति सबसे अधिक भयावह थी और अभी भी है. इस बीच एसएससी की लगभग सभी परीक्षाएं संपन्न हो गयी थी केवल ज्योग्राफी की परीक्षा बाकी थी. इस परीक्षा को लेकर भी कुछ समय तक असमंजस चला और अंत में यह एग्जाम कैंसिल कर दिया गया. इस पेपर के लिए तय हुआ कि बाकी विषयों के एवरेज मार्क्स के बेसिस पर ज्योग्राफी में अंक दिए जाएंगे. जहां लॉकडाउन ने परीक्षाएं लेट नहीं करायीं वहीं कॉपी मूल्यांकन का कार्य जरूर इससे प्रभावित हुआ. इसी कारण से इस बार महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देर से घोषित हो रहा है.


BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 जुलाई को होगा जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे BSE ओडिशा HSC के नतीजे 


UK Board 10th & 12th Result 2020: कल सुबह घोषित होगा UK Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI