(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र TET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र TET 2021 के लिए 3 अगस्त 2021 यानी कल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन 3 अगस्त 2021 यानी कल से महाराष्ट्र TET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगी. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (TET 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि महाराष्ट्र TET 2021 के 25 अगस्त 2021 को 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
ये है महाराष्ट्र टीईटी 2021 का पूरा शेड्यूल
महाराष्ट्र टीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 3 अगस्त 2021
महाराष्ट्र टीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 25 अगस्त 2021
एडमिशन कार्ड ऑनलाइन प्रिंट की तारीख – 25 सितंबर से 10 अक्टूबर 2021
टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की तारीख – 10 अक्टूबर 2021
10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स देंगे MAHATET 2021 परीक्षा
पेपर I की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर II दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस बार MAHATET 2021 के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि MAHATET 2021 आयोजित करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा प्रशासन को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति देने के बाद लिया गया था. इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हमने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद को 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' (MAHATET-2021) आयोजित करने की मंजूरी दे दी है. यह परीक्षा 15 सितंबर से 31 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी.”
ये भी पढ़ें
Assam CEE 2021: असम CEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 29 अगस्त को है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI