(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र टीईटी के रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे, यहां जानें पूरी डिटेल
महाराष्ट्र टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2021 तक चलेगी. इस बार टीईटी परीक्षा में 10 लाख से अधिक कैंडीडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है.
Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 अगस्त (मंगलवार) से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2021 तक इस परीक्षा के लिए महाराष्ट्र टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://mahatet.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जुलाई की शुरुआत में महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया था कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल आफ एग्जामिनेशन को इस परीक्षा को आयोजित करने की मंजूरी दे दी थी.
महत्वपूर्ण तिथियां
महाराष्ट्र टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू होगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2021 से जारी कर दिए जाएंगे.
10 अक्टूबर को होगी परीक्षा
यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. टीईटी का पहला पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा. इसके अलावा दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा.
2 साल बाद आयोजित होगा महाराष्ट्र टीईटी
इस बार महाराष्ट्र टीईटी का आयोजन 2 साल के गैप के बाद हो रहा है. इसलिए उम्मीद है कि इसमें 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने कहा था कि इस परीक्षा के बाद राज्य के तमाम युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
क्या है महाराष्ट्र टीईटी
महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET) महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड के तमाम स्कूलों में नौकरी पाने के लिए जरूरी होता है. इसका पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग के लिए होता है. इसके अलावा दूसरा पेपर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए होता है.
यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में 58000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI