Maharashtra College Student Exam Updates 2020:महाराष्ट्र के हायर और टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने फेसबुक लाइव सेशन के दौरान यह घोषणा की कि महाराष्ट्र के कॉलेज स्टूडेंट्स में से केवल फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं आयोजित कि जाएंगी. बाकी मिड सेमेस्टर वाले स्टूडेंट्स को ग्रेड सिस्टम के आधार पर अंक दिए जाएंगे और उन्हें ऐसे ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा, उनकी परीक्षाएं नहीं होंगी. जहां तक परीक्षा तिथियों की बात है तो इस संबंध में उनका कहना है कि ये परीक्षाएं 01 जुलाई से 30 जुलाई 2020 के मध्य कंडक्ट कराने की योजना है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से हालात और खराब होने की स्थिति में अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है तो उस दिशा में इन तारीखों में फेरबदल संभव है. अन्यथा परीक्षा इन्हीं तारीखों में संपन्न करायी जाएगी. गौरतलब है कि यह निर्णय तब आया है जब यूजीसी ने एक कमेटी गठित की थी जिसने अपनी रिपोर्ट में यह सलाह दी थी कि केवल फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की परीक्षा संपन्न करायी जाए तो बेहतर होगा.
स्टूडेंट्स थे परेशान –
परीक्षाओं को लेकर बहुत से स्टूडेंट्स काफी परेशान थे और आये दिन अपने सवाल पोस्ट कर रहे थे. उनके लिये यह खबर काफी राहत पहुंचाने वाली है. कॉलेजेस को निर्देश दिये गये हैं कि वे इस नयी योजना के मुताबिक शेड्यूल बना लें और जल्दी से जल्दी स्टूडेंट्स को इस बारे में बता दें. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ने आगे कहा कि अगर कोविड – 19 की वजह से लॉकडाउन बढ़ता है तो सरकार 20 से 25 जून 2020 के मध्य फिर एक मीटिंग करेगी, जिसमें तय किया जाएगा कि स्थिति के अनुसार फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिये क्या बेस्ट रहेगा. उनका आगे यह भी कहना था कि अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चला तो 15 अगस्त तक फाइनल ईयर स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी आ जाएगा. ऐसा होने पर नया एकेडमिक सेशन सितंबर से शुरू हो जायेगा. मिड सेमेस्टर स्टूडेंट्स को 50-50 ग्रेडेशन फॉर्मूला के आधार पर अंक दिये जाएंगे. इसके अंतर्गत वर्तमान सेमेस्टर के इंटरनल ऐसेस्मेंट और प्रोजेक्ट्स पर आधे अंक होंगे और आधे अंक पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट पर आधारित होंगे. यही नहीं 45 दिन के लॉकडाउन के समय को स्टूडेंट्स को कॉलेज में प्रेजेंट माना जाएगा. उनकी एब्सेंट नहीं मार्क होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI