महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि फाइनल ईयर की परीक्षाओं को आयोजित कराने के संबंध में सोमवार तक सभी विश्वविद्यालयों को विस्तृत शेड्यूल देना होगा. सभी विश्वविद्यालयों से शेड्यूल मिलने के बाद सरकार डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर यह तय करेगी कि परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जाने चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार ने रद्द कर दी थी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं- आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में बेतहाशा बढ़ते हुए कोरोना मामले के मद्देनजर विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दिया था. लेकिन उसी समय फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर सुप्रीमकोर्ट के दिए गए फैसले की वजह से महाराष्ट्र सरकार फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि सुप्रीमकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सभी राज्यों को विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित करनी ही होंगी और कोई भी विश्वविद्यालय या कॉलेज बिना परीक्षा के अपने लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं कर सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI