महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए 12वीं के रिजल्ट, 5486 स्टूडेंट्स के आए 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स
महाराष्ट्र बोर्ड में 210 सब्जेक्ट में से 56 सब्जेक्ट का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.maharashtraeducation.com पर रिजल्ट जारी किए हैं. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड में 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में कामयाब रहे हैं.
इस साल 14,16,986 स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र बोर्ड के एग्जाम दिए थे, जिनमें 12,52,817 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पास होने के मामले में एक बार फिर लड़कियां बाजी मारने में आगे रही हैं. इस साल 92.36 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 85.23 लड़कों को एग्जाम पास करने में सफलता मिली है.
महाराष्ट्र बोर्ड में 210 सब्जेक्ट में से 56 सब्जेक्ट का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है. इस साल 5486 स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड के एग्जाम्स में 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
महाराष्ट्र बोर्ड ने ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के अलावा मैसेज सर्विस के जरिए भी नतीजे देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई थी. इसके अलावा महाराष्ट्र बोर्ड ने रिचेकिंग के लिए एप्लिकेशन लेना भी शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड ने रिचेकिंग का मॉडल फॉर्मेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स 31 मई से 9 जून तक रिचेकिंग के लिए एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























