UPPSC ACF-RFO 2019 Mains Exam: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सहायक वन संरक्षक (ACF) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) की मुख्य परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा का यह शेड्यूल UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक यह मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर 2020 से 29 अक्टूबर 2020  तक केवल लखनऊ जिले में दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (केवल सामान्य अध्ययन-प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक और सामान्य अध्ययन-द्वीतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक) आयोजित की जाएगी.


नोट- मुख्य परीक्षा से सम्बंधित जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एसीएफ-आरएफओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी.    


जारी किया गया शेड्यूल इस तरह से है-




  • सामान्य अध्ययन फर्स्ट पेपर की परीक्षा 15 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी.

  • सामान्य अध्ययन सेकंड पेपर की परीक्षा 15 अक्टूबर 2020 को दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • सामान्य हिंदी एवं निबंध की परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी.

  • पर्यावरण विज्ञान (17) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 17 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि पर्यावरण विज्ञान (17) सेकंड पेपर की परीक्षा 17 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • वानिकी (07) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि वानिकी (07) सेकंड पेपर की परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • कृषि विज्ञान (01) / कृषि इंजीनियरिंग (02) / उद्यान विज्ञान (16) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 19 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि कृषि विज्ञान (01) / कृषि इंजीनियरिंग (02) / उद्यान विज्ञान (16) सेकंड पेपर की परीक्षा 19 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • वनस्पति विज्ञान (03) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 20 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि वनस्पति विज्ञान (03) सेकंड पेपर की परीक्षा 20 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • प्राणि विज्ञान (13) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 21 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि प्राणि विज्ञान (13) सेकंड पेपर की परीक्षा 21 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • भौतिकी (11) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 22 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि भौतिकी (11) सेकंड पेपर की परीक्षा 22 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • गणित (09) / सांख्यिकी (12) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 23 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि गणित (09) / सांख्यिकी (12) सेकंड पेपर की परीक्षा 23 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • भू-विज्ञान (08) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 26 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी जबकि भू-विज्ञान (08) सेकंड पेपर की परीक्षा 26 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • रसायन विज्ञान (04) / रसायन इंजीनियरिंग (05) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 27 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी जबकि रसायन विज्ञान (04) / रसायन इंजीनियरिंग (05) सेकंड पेपर की परीक्षा 27 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (15) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 28 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी जबकि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (15) सेकंड पेपर की परीक्षा 28 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.

  • सिविल इंजीनियरिंग (06) / यांत्रिक इंजीनियरिंग (10) फर्स्ट पेपर की परीक्षा 29 अक्टूबर 2020 को पहली पाली में आयोजित की जाएगी जबकि सिविल इंजीनियरिंग (06) / यांत्रिक इंजीनियरिंग (10) सेकंड पेपर की परीक्षा 29 अक्टूबर 2020 को ही दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI