MCU Admission 2022: अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है. दरअसल, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. इच्छुक विद्यार्थी वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन कर सकते हैं. दाखिला लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को आधिकारिक साइट mcu.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कई परिसर हैं, जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं. इस विवि का मुख्य परिसर भोपाल में स्थित है. जहां पत्रकारिता के क्षेत्र में कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं. इनमें मुख्य रूप से पत्रकारिता, जनसंचार, मीडिया प्रबंधन एवं कम्प्यूटर जैसे कई विषयों में स्नातक(UG) और स्नातकोत्तर(PG) कोर्स मौजूद हैं. आप अपनी इच्छा अनुसार इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय के खंडवा, रीवा, और दतिया में भी परिसर हैं. जिनके लिए भी आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है, उन्हें सिर्फ पोर्टल शुल्क का भुगतान करना होगा. जो कि 50 रुपये है.


कब होगी परीक्षा
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में  प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन देश के कई शहरों में किया जाएगा. ये परीक्षा 26 जून को आयोजित होगी.


क्या बोले कुलपति
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा है कि विवि के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 17 जून है. उन्होंने बताया कि एमसीयू एशिया का पहला और देश का सबसे बड़ा मीडिया विश्वविद्यालय है.


UGC ने कहा - ‘जेंडर चैम्पियंस’ संबंधी दिशा-निर्देश जल्द लागू करें विश्वविद्यालय ​​और कॉलेज


​​India Post GD Result 2022: इंडिया पोस्ट ने जारी किया जीडीएस परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन से पहले करा लें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI