तेलंगाना शिक्षा विभाग परीक्षा आयोजित किए बिना आज 10वीं क्लास के परिणाम घोषित करने जा रहा है. राज्य बोर्ड 11.30 बजे रिजल्ट जारी करेगा. तेलंगाना बोर्ड ने 5 लाख से अधिक छात्रों को पास करने का फैसला किया है और इंडीविजुअल मार्क्स मेमो आज आधिकारिक वेबसाइट tbse.telangana.gov.in, result.cgg.gov.in पर जारी किए जाएंगे.


फॉरमेटिव असेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं मार्क्स


गौरतलब है कि इस साल FA मार्क्स बढ़ाकर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. आमतौर पर, एफए या फॉर्मेटिव असेसमेंट कुल मूल्यांकन का केवल 20 प्रतिशत होता है, हालांकि, इस वर्ष COVID-19 महामारी के कारण, कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिएइस साल स्कूलों ने छात्रों को फॉर्मेटिव असेसमेंट में उनके स्कोर के आधार पर अंक दिए है 20 अंकों के फॉर्मेटिव असेसमेंट में छात्रों का प्रदर्शन 100% अंक के बराबर है।


कोई छात्र नहीं किया जाएगा फेल


शिक्षा विभाग ने  फैसला किया है कि इस साल कोई भी छात्र फेल नहीं होगा. प्रत्येक छात्र को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक दिए जाएंगे. नियमों के अनुसार, छात्रों को 100 में से प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. कुल मूल्यांकन में, 80 अंक थ्योरी के लिए हैं और 20 फॉर्मेटिव असेसमेंट के लिए.छात्रों को थ्योरी में 80 में से कम से कम 28 अंक चाहिए. इस वर्ष एफए में प्राप्त अंकों को 100 तक बढ़ाया जा रहा है.


बता दें कि छात्र 11:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइटों से अपने डिटेल्ड अंक मेमो डाउनलोड कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें


UP Metro Recruitment 2021: यूपी मेट्रो में MD की पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 3 लाख से ज्यादा है सैलरी


TS SSC Result 2021: आज घोषित होगा तेलंगाना 10वीं क्लास का रिजल्ट, bse.telangana.gov.in इस लिंक पर करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI