Telangana SSC 10th Results 2024: तेलंगाना बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक
Manabadi TS SSC 10th Results 2024: तेलंगाना बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार लगभग 5 लाख बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे. आइए जानते हैं आप ये परिणाम कैसे देख सकते हैं.
TS SSC 10th Results 2024 Out: तेलंगाना बोर्ड एसएससी परिणाम 2024 का इंतजार खत्म हो गया है. तेलंगाना बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार लगभग 5 लाख छात्र इस परिक्षा में शामिल हुए थे. माध्यमिक शिक्षा संचालन तेलंगाना (बीएसई तेलंगाना) द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे थे, जो आज पूरा हो गया है. मनाबादी टीएस एसएससी 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई है. इसे चेक करने के लिए आप तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कौन रहा 10वीं का टॉपर
निर्मल
सिद्दिपेट
राजन्ना सिरसिल्ला
जंगांव
संगा रेड्डी
कितने बच्चे हुए पास
तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 494207 नियमित छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 451272 छात्रों ने पास किया है. पास प्रतिशत 91.31 प्रतिशत है.
इस लिंक से करें चेक
तेलंगाना बोर्ड 10वीं के परिणाम (टीएस एसएससी परिणाम 2024) आप वेबसाइट results.bsetelangana.org और bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं.
इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
- www.bse.telangana.gov.in
- manabadi.com
- tsbie.cgg.gov.in
- manabadi.co.in
- results.cgg.gov.in
- results.bsetelangana.org
कैसे करें चेक
मार्च 18 से 2 अप्रैल 2024 तक तेलंगाना बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र अपने परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org पर जाएं. इसके बाद 10वीं के परिणाम (बीएसई तेलंगाना एसएससी परिणाम 2024) के लिंक पर क्लिक करें. फिर नए पेज पर छात्र अपना रोल नंबर सबमिट करके अपने परिणाम और विषय के अंक (मार्कशीट) को स्क्रीन पर देख सकेंगे. छात्र इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
SMS से ऐसे करें चेक
अगर रिजल्ट जारी होने के बादव वेबसाइट डाउन हो जाए तो वह ऑफलाइन SMS के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले मोबाइल में मैसेज एप्लीकेशन में जाएं.
इसके बाद TSGEN2 के साथ रोल नंबर टाइप करें.
फिर मैसेज को 56263 नंबर पर मैसेज सेंड करें.
आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा.
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो वर्ष 2023 में तेलंगाना एसएससी परिणाम का कुल पास प्रतिशत 86 प्रतिशत था, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 84.68 प्रतिशत था और लड़कियों का 88.53 प्रतिशत था. जबकि साल 2022 में कुल पास प्रतिशत 90 प्रतिशत था, जिसमें 92.45 प्रतिशत लड़कियां और 87.61 प्रतिशत लड़के पास हुए थे.
बीते सालों में ऐसा रहा रिजल्ट
- 2023—86.6%
- 2022—90%
- 2021—100%
- 2020—100%
- 2019—92.43%
ये भी पढ़ें : JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ होगा घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI