Manipal Entrance Test 2020 का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
Manipal Academy Of Higher Education ने MET 2020 रिजल्ट्स डिक्लेयर कर दिए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें अपना स्कोरकार्ड.
MET 2020 Result Declared: मनीपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने एमईटी 2020 परीक्षा की रैंक लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. रैंक लिस्ट देखने के लिए कैंडिडेट manipal.edu पर जा सकते हैं. संस्थान ने बीटेक प्रोग्राम की रैंक लिस्ट ऑनलाइन जारी की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल यह प्रवेश परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. रैंक लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है results.manipal.edu/met-rank. इस मेरिट लिस्ट में उन कैंडिडेट्स का नाम है जो कॉलेज में एडमिशन के लिए क्वालीफाई हो गए हैं. यह मेरिट लिस्ट बनाते समय एमईटी परीक्षा 2020 के मार्क्स और क्लास 12वीं के मार्क्स दोनों को जोड़ा गया है. इस मेरिट लिस्ट की सहायता से कैंडिडेट्स काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए रजिस्टर करा सकते हैं. काउंसलिंग के बाद अगला चरण होगा सीट एलॉटमेंट प्रॉसेस का. हालांकि फाइनल सीट्स तभी फिक्स मानी जाएंगी जब कैंडिडेट कॉलेज की फीस डिपॉजिट कर देंगे.
ऐसे देखें मेरिट लिस्ट –
एमईटी परीक्षा 2020 की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले मनीपाल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो admissions 2020.
- इस लिंक पर एक और लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा MU OET 2020 Merit List, इस पर क्लिक करें.
- जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस नये पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका स्कोर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से स्कोर चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
आपकी जानकारी के लिए बता दें मनीपाल एंट्रेंस टेस्ट 01 से 12 अगस्त 2020 के मध्य आयोजित हुआ था. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड फॉरमेट पर आधारित थी. कैंडिडेट परीक्षा का स्कोर तुरंत भी देख सकते थे लेकिन मेरिट लिस्ट केवल परीक्षा के अंकों पर आधारित नहीं है. मेरिट लिस्ट में एमईटी परीक्षा का स्कोर और क्लास 12 का स्कोर, दोनों को जोड़ा गया है. इन्हें मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IAS Success Story: डेंटिस्ट से IAS ऑफिसर तक, आज जानते हैं कैसा रहा UPSC में डॉ. नेहा का सफर IAS Success Story: साइकोलॉजी ऑप्शनल में कैसे लाएं हाईऐस्ट मार्क्स, आइये जानते हैं अनुराज जैन सेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI