Manipur Exam 2021: 10वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स 10 मई तक कलेक्ट कर सकते हैं एडमिट कार्ड
मणिपुर बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 11 वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 10 मई तक एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. बता दें कि एडमिट कार्ड लेने की लास्ट डेट 10 मई है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं लिया है वे काउंसिल जाकर 10 मई से पहले अपना एडमिट कार्ड कलेक्ट कर लें.
मणिपुर बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 11 वीं परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र 10 मई तक एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं. बता दें कि हायर सेकेंडरी शिक्षा परिषद हायर सेकेंडरी या कक्षा 10वी के एडमिट कार्ड और कक्षा 11 वीं के एडमिट कार्ड 22अप्रैल से जारी कर रहा है. एडमिट कार्ड कलेक्ट करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल थी लेकिन अब काउंसिल ने एडमिट कार्ड कलेक्शन की तारीख 10 मई तक बढ़ा दी है.
स्कूल प्रिंसिपल्स और प्राइवेट कैंडिडेट को एडमिट कार्ड लेने के लिए काउंसिल जाना होगा. काउंसिल ने स्टूडेंट्स द्वारा ऑथराइजड व्यक्ति को भी मणिपुर बोर्ड क्लास 10वीं और 11वीं के एडमिट कार्ड लेने की अनुमति दी है.
10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
इससे पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखकर मणिपुर के स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मई से शुरू होने वाली थीं, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थीं. आयुक्त (शिक्षा-एस) टी रंजीत सिंह द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले आने के बाद हालात की गंभीरता और इसके कारण उत्पन्न खतरे को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
मणिपुर के स्कूलों में समर वेकेशन भी घोषित
मणिपुर सरकार ने 1 मई से 31 मई, 2021 तक राज्य बोर्ड और उच्चतर माध्यमिक परिषद के तहत सभी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा भी कर दी है. सरकार का ये फैसला राज्य शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूलों और निजी स्कूलों पर लागू होगा. मणिपुर के स्कूल एजुकेशन कमिश्नर रंजित सिंह के मुताबिक गर्मियों की छुट्टियो को लेकर 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन क्लासेज के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
PPSC CCE फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी, आयोग की इस वेबसाइट पर चेक करें डेट
हरियाणा में कोविड मरीजों के लिए MBBS व PG के 1200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी पर रखेंगे- अनिल विज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)