दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आग्रह किया कि वह सीबीएसई पेपर लीक मामले पर चर्चा करने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो.

सिसोदिया ने जावड़ेकर को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे मुद्दों पर दलगत राजनीति से हटकर सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब भी पेपर लीक होता है तो इसका किसी एक सरकार या पार्टी पर ही असर नहीं होता, बल्कि इसका देश के लिए नकारात्मक प्रभाव होता है.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा, ''दो विषयों की परीक्षाएं रद्द की गई हैं और फिर से परीक्षा का आदेश दिया गया है, लेकिन कई दूसरी परीक्षाओं के पेपर के लीक को लेकर भी चिंताएं रही हैं.''

उन्होंने कहा, ''इससे न सिर्फ 26 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य प्रभावित होगा, बल्कि इससे सीबीएसई की आकलन व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है. इस व्यवस्था पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूलों का विश्वास है.''

सीबीएसई ने पेपर लीक का मामला सामने आने के 12 वीं कक्षा की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा फिर से कराने की घोषणा की है. पुलिस पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और इसके बाद ही हरियाणा और दिल्ली सर्कल में 10वें के गणित के पेपर दोबारा लेने पर फैसला लिया जाएगा.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI