Manoj Dey Success Story: अगर आप किसी मजबूत दृढ़ के साथ किसी काम को करने की ठान लेते हैं लेकिन बीच में ही उसे छोड़ देते हैं तो आपके लिए मनोज डे की कहानी जानना बेहद जरुरी है. मनोज डे आज एक बेहद ही सक्सेसफुल यूटूबर हैं. जो इससे बेहद ही शानदार कमाई करते हैं. लेकिन सफलता के मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों की सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ा आइए जानते हैं मनोज के फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने का सफर.


झारखंड के धनबाद जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले मनोज डे (Manoj Dey) का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. उनके पिता साइकिल की मरम्मत का कार्य किया करते थे. जिससे उनके घर का गुजारा चलता था. कभी 200 तो कभी 250 रुपये की कमाई से उनके पिता 6 लोगों का पालन पोषण करते थे. जहां अभिभावक अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराने के लिए ज्यादा पैसे देने को भी तैयार हो जाते हैं वहां मनोज डे की पढ़ाई-लिखाई गांव के ही एक सरकारी स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने आईटीआई की और गुजरात में एक फैक्ट्री में कार्य करने के लिए पहुंच गए.


गुजरात में कुछ दिन काम करने के बाद वह वहां से वापस झारखंड अपने घर आ गए और साइबर कैफे में काम करने के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. कैफे में काम करने के दौरान उन्हें यूट्यूब से पैसे कमाने का एक वीडियो दिखा. फिर क्या था उन्होंने ठाना की अब वह यूट्यूब से पैसा कमाएंगे. मगर शुरूआत में उन्हें काफी दिक्कतें आईं. मनोज के तीन YouTube चैनल असफल रहे. उनके सिंगिंग और कॉमेडी चैनल नहीं चले. टेक चैनल से 80 डॉलर कमाए, लेकिन ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो गया. लेकिन शुरुआती समय में उन्हें नीतियों की सही जानकारी नहीं थी, जिस वजह से वह बुरी तरह हताश हो गए.


पहली बार मिले थे इतने रुपये


लेकिन फिर उन्होंने अपने खुद के नाम यानि मनोज डे के नाम से एक बार फिर यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया. उस समय उनके पास एक सस्ता स्मार्टफोन था. जिसकी मदद से वे वीडियो बनाते थे. यूट्यूब ने जब उनका चैनल मॉनेटाइज़ किया तब उनके 33 हजार सब्सक्राइबर्स थे. उन्हें पहली बार कमाई 14,000 रुपये मिले थे. इसके बाद चैनल बेहद तेजी से आगे बढ़ने लगा.


लाखों में हैं सब्सक्राइबर्स


आज के समय में मनोज डे के चैनल पर 6.12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वह अब यूट्यूब से लाखों रुपये कमाते हैं. जिससे उन्होंने एक घर बनवाया अब कच्चे मकान में रहने वाले मनोज एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं. साथ ही उनके परिवार का लाइफस्टाइल भी पूरी तरह से चेंज हो चुका है.


यह भी पढ़ें- ​IAS Success Story: ऑटो चालक के बेटे ने किया कारनामा, पहले ही प्रयास में बना सबसे युवा IAS अफसर, भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI