यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार की परीक्षा में कुछ ऐसे नाम निकल कर सामने आए हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, सितंबर 2021 तक लड़कियों को एनडीए की परीक्षा देने की अनुमति नहीं थी. लेकिन इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें इसकी अनुमति प्रदान की गई. तब से, लड़कियां इस क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इस बार भी वैसा ही हुआ. कई लड़कियों ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की. लेकिन इस साल की परीक्षा सबसे खास रही फिजिक्स वाला के लिए. उनके यहां से इस बार 6 छात्राओं ने एनडीए में सिलेक्श लिया है.


किन किन छात्राओं का हुआ सिलेक्शन


फिजिक्स वाला (PW) की छात्राओं ने सफलतापूर्वक 6 अच्छे रैंक अर्जित किए हैं, जिनमें शामिल हैं वंशिका चौधरी (47वीं रैंक), ऋतुजा यादव (53वीं रैंक), पायल सिंह (275वीं रैंक), ज्योत्‍सना यादव (391वीं रैंक), पूनम ढाका (436वीं रैंक) और अंजू लक्ष्मी (208वीं रैंक). आपको बता दें वंशिका चौधरी और ऋतुजा यादव ने सातवां और आठवां स्थान हासिल किया है महिला मेरिट लिस्ट ऑफ एनडीए में. वहीं लड़कों की बात करें तो एनडीए की परीक्षा में फिजिक्स वाला की तरफ से शानदार स्कोर पाने वाले छात्रों में अनुराग सांगवान (रैंक 1), अंकित अभिनव (रैंक 7), अमन सिंह (रैंक 78), आर्यन शर्मा (रैंक 83), साहिल झा (रैंक 96) और अश्विनी कुमार (रैंक 100) शामिल हैं. 


लड़कियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित होती हैं


आपको बता दें इस वर्ष नेशनल डिफेन्स एकेडमी (NDA) परीक्षा के लिए कुल 575,000 छात्रों ने खुद को रजिस्टर किया था, जिनमें से 177,000 लड़कियां थीं. भारतीय सशस्त्र बलों की विभिन्न शाखाओं में इस परीक्षा के लिए सीटों को विभाजित किया गया था, जो इस प्रकार हैं. सेना: 198 सीटें, जिनमें से 10 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थीं. नौसेना: 39 सीटें, जिनमें से 3 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थीं. नेवल  एकेडमी: सभी सीटें पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थीं. वायु सेना: 114 सीटें, जिनमें से 6 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थीं.


फिजिक्स वाला ने क्या कहा


फिजिक्स वाला के सीईओ और फाउंडर अलख पांडे ने कहा, "फिजिक्स वाला में हम अद्वितीय परिणाम प्राप्त करके बेहद खुश हैं और पीडब्लू के छात्रों, विशेषकर लड़कियों के अद्भुत प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और सफलता पर गर्व करते हैं. यह परिणाम निश्चित ही देश की अन्य लड़कियों को भी एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा.


ये भी पढ़ें: NDA टॉपर अनुराग सांगवान से जानिए सिलेक्शन के लिए क्या करना होगा?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI