देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए कई केंद्रीयकृत और राज्य विश्वविद्यालयों को अप्रैल और मई में निर्धारित सेमेस्टर और इंटरनल एग्जाम को स्थगित करना पड़ा है. ज्यादातर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स ने अपनी परीक्षाओं के लिए नई तारीख का ऐलान नहीं किया है. इन संस्थानों ने छात्रों को आधिकारिक वेबसाइटों को चेक करते रहने की सलाह दी है.
वहीं कुछ टीचर्स और स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई विश्वविद्यालयों ने अपनी ऑनलाइन क्लासेस को भी सस्पेंड कर दिया है. चलिए जानते हैं किन संस्थानों ने अपनी सेमेस्टर और आंतरिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
1-कोचीन यूनिवर्सिटी
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUSAT CAT) सहित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 19 अप्रैल को होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाएं अब नई तारीख पर होंगी. बता दें कि केरल में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. CUSAT 12 और 14 जून के बीच निर्धारित की गई थी. विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि, "19 अप्रैल से आयोजित होने वाली सभी विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित हैं। संशोधित तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी."
2- जम्मू यूनिवर्सिटी
जम्मू विश्वविद्यालय ने पहले ही ‘कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों’ के कारण अपनी सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था. इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण 20 अप्रैल तक के लिए पूरे परीक्षा स्टैंड को स्थगित कर दिया गया है और बाद में नए सिरे से परीक्षाओं के लिए सूचित किया जाएगा. बता दें कि जम्मू विश्वविद्यालय ने MBBS, BDS और BAMS सहित मेडिकल कोर्सेस की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए स्थगित तारीखों की भी घोषणा की है.
3-गुवाहाटी यूनिवर्सिटी
गुवाहाटी यूनिवर्सिटी (जीयू) ने 27 अप्रैल से होने वाली सभी विश्वविद्यालय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. "गुवाहाटी विश्वविद्यालय और उससे संबंद्धित कॉलेजों / संस्थानों में भी सभी परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं." बता दें कि असम में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए विश्वविद्यालय अब परीक्षा के वैकल्पिक मोड पर विचार कर रहा है.
4-राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा ने भी पहले और तीसरे सेमेस्टर की अंडरग्रेजुएट परीक्षा और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय COVID-19 स्थिति की बारीकी से समीक्षा करेगा और राज्य सरकार की सहमति के बाद और विश्वविद्यालय सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद स्थगित परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा.
5-केरल में विभिन्न विश्वविद्यालय
केरल में जिन विश्वविद्यालयों ने परीक्षाओं को स्थगित किया है उनमें एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय, कालीकट विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय कोच्चि, कोचीन, कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUSAT), केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, मलयालम विश्वविद्यालय और केरल पशु चिकित्सा और पशु शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
BRO Recruitment 2021: बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 627 पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI