एक्सप्लोरर
UPSC Exams 2020: यूपीएसी ने कई भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल में किया परिवर्तन, यहाँ देखें परीक्षाओं की सूची
कोरोना वायरस के कारण संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी परीक्षा 2019 के इंटरव्यू सहित कई भर्ती परीक्षाओं के शेड्यूल में किया बदलाव. यहाँ चेक कर सकते हैं परिवर्तित परीक्षाओं के शेड्यूल.
UPSC Exams 2020 postponed: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने कुछ दिनों पहले यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू को स्थगित कर दिया. वैसे तो यह इंटरव्यू फरवरी 2020 में ही शुरू हो गए थे. परन्तु 23 फरवरी 2020 से होने वाले इंटरव्यू को स्थगित कर दिया था. परन्तु कोरोना वायरस के कारण अब देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन होने के बाद यूपीएससी ने अन्य कई भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू की तिथियों में बदलाव कर दिया है. इनके लिए साक्षत्कार की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
यूपीएससी ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस नोटिस में कहा गया है कि 'देश में कोरोनावायरस के कारण लगी पाबंदियों के कारण, आयोग कई भर्ती परीक्षाओं का इंटरव्यू शेड्यूल बदल रहा है.'
इसके अलावा यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC IES and ISS 2020 भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव संबंधी सूचना भी दी गई है.
परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन परीक्षाओं के संबंध में अग्रिम आदेश तक कोई नोटिस जारी नहीं की जायेगी.
यूपीएससी भर्ती परीक्षाओं की सूची
यहाँ पर नीचे उन भर्ती परीक्षाओं के नाम दिए गए हैं जिनके शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है अर्थात इन परीक्षाओं का साक्षात्कार किस तिथि को होना निर्धारित था.
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 23 व 24 मार्च को
- साइंटिस्ट बी (केमिस्ट) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 24 से 27 मार्च 2020
- डिप्टी डायरेक्टर (सेफ्टी) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 25 मार्च 2020 को
- असिस्टेंट प्रोफेसर (पेंटिंग) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 26 व 27 मार्च 2020 को
- इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 30 मार्च 2020
- एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 31 मार्च 2020
- यूपीएससी साइंटिस्ट बी (जूनियर जियोफिजिसिस्ट) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 30 और 31 मार्च 2020 को
- असिस्टेंट प्रोफेसर (अप्लायड आर्ट) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 1 अप्रैल 2020 को
- असिस्टेंट डायरेक्टर (CPDO) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 3 अप्रैल 2020 को
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एग्रीकल्चर) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 3 अप्रैल 2020 को
- नॉटिकल सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 7 अप्रैल 2020
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (BRO) परीक्षा का इंटरव्यू होना निर्धारित था - 15 व 16 अप्रैल 2020 को
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
हेल्थ
Advertisement