कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, इस साल 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को मास प्रमोशन दिया गया है. इससे पहले 1 से 9 और 11वीं  कक्षा के छात्रों को मास प्रमोशन दिया गया था. देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते तमाम राज्य सरकारें यही कदम उठा रही हैं.


बता दें कि गुजरात सरकार ने गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा10 और कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. जीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय जल्द किया जाएगा. 


GSEB की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 10 मई से 25 मई के बीच निर्धारित की गई थीं. लेकिन देश में चल रही कोरोनवायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका.  बोर्ड ने कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को परीक्षा के बिना उनकी अगली क्लास में पदोन्नति करने का फैसला किया था. अब इसके बाद 10वीं क्लास के छात्रों को मास प्रमोशन दिया गया है. बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के बड़े पैमाने पर पदोन्नति के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए, जिसके अनुसार छात्रों को परीक्षा के बिना पदोन्नत किया जाएगा.


जीएसईबी मास प्रमोशन दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षा 9 और कक्षा 11 की मार्कशीट में "COVID-19 के कारण, परीक्षा आयोजित नहीं की गई" का उल्लेख होगा. गुजरात सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की भी घोषणा की है. गुजरात के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून तक जारी रहेगा और शैक्षणिक वर्ष जून से शुरू होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI