Top University In The World According To QS Ranking: दुनिया में ऐसे बहुत से संस्थान हैं जो शिक्षा के मामले में टॉप पर माने जाते हैं. कई पैरामीटर पर परखने के बाद ये तय होता है कि कौन सी यूनिवर्सिटी इस साल टॉप पोजीशन पर है. इस साल की क्यूएस रैंकिंग की बात करें तो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) यूनाइटेड स्टेट्स पहले स्थान पर है. ये यूनिवर्सिटी हमेशा ही अच्छी पोजीशन पर रहती है, कई बार पायदान ऊपर-नीचे होते हैं लेकिन टॉप 5 में ये विश्वविद्यालय जगह बना ही लेता है.


स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे यहां से पढ़ाई करें. जाहिर है इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी में प्रवेश आसान नहीं होता. आज जानते हैं मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस के कुछ फेमस कोर्सेज, उनकी फीस और एडमिशन प्रोसेस के बारे में.


कई कोर्स कर सकते हैं


यूं तो मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से होने वाले कोर्सेस की लिस्ट लंबी है पर आज हम कुछ खास फेमस कोर्सेज की बात करेंगे. यहां से बहुत से यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट और पीजी यानी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किए जा सकते हैं. सबकी फीस अलग-अलग होती है और कुछ पहलुओं को छोड़ दिया जाए तो कुछ कॉमन एग्जाम पास करने के बाद ही यहां प्रवेश मिलता है. संबंधित विषय में बैकग्राउंड होने के साथ ही टॉफेल, जीमेट, जीआरई जैसी परीक्षाएं पास करना जरूरी है.


बैचलर कोर्स कौन से हैं


यहां से होने वाले कुछ फेमस बैचलर कोर्स इस प्रकार हैं.


बीई या बीटेक – ये चार से पांच साल का कोर्स होता है और एक साल की फीस 50 लाख के आसपास होती है. सेलेक्शन के लिए टॉफेल, आईईएलटीएस, पीटीई जैसी परीक्षाएं पास करनी होती हैं.


बीएससी – इसके अंतर्गत कई विषयों में पढ़ाई की जा सकती है, साल की फीस करीब 50 लाख और कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल होती है. सेलेक्शन के लिए टॉफेल, आईईएलटीएस, पीटीई, सैट जैसी कई परीक्षाएं पास करनी होती हैं.


इसी प्रकार बीए के करीब 17 कोर्स, बी.आर्क के 4 कोर्स, बीबीए के 5 कोर्स, बीजेएमसी का एक कोर्स जैसे बहुत से डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लिया जा सकता है. ऊपर बतयी गई परीक्षाएं पास करने के अलावा इनके लिए संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है और यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना भी जरूरी है.


मास्टर्स की डिग्री भी ले सकते हैं


मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कई विषयों में मास्टर्स भी किया जा सकता है. जैसे एमएस के 25 कोर्स, इसकी फीस सालाना 45 से 50 लाख के बीच है कोर्स एक से पांच साल के बीच हो सकता है. चयन के लिए टॉफेल, आईईएलटीएस और जीआरई परीक्षा पास करना जरूरी है.


इसी प्रकार एमबीए/पीजीडीएम (इसकी फीस 35 से 73 लाख सालाना तक हो सकती है), एमआईएम, एम.आर्क, एम.इंजीनियरिंग, एमए जैस कई कोर्स किए जा सकते हैं. फीस मोटे तौर पर 50 लाख रुपये सालाना के आसपास ही है. सेलेक्शन परीक्षा से होता है. ड्यूरेशन अलग-अलग है.


इस वेबसाइट पर जाएं


किस कोर्स के लिए फॉर्म कब निकलेगा, कैसे अप्लाई करना है, साथ में कौन से डॉक्यूमेंट्स लगाने हैं. ऐसे और दूसरे सभी जरूरी डिटेल जानने के लिए आपको मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका पता है – mit.edu. ये यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज में है और साल 1861 में बनी थी.


यह भी पढ़ें: IIM जम्मू में निकली भर्ती, 2 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI