MAT 2020 IBT Mode September Session Result Declared: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मैट आईबीटी मोड 2020 सितंबर सेशन का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार के मैनेजमेंट एप्टीट्यू टेस्ट 2020 में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. जो कैंडिडेट्स चुन लिए गए होंगे उन्हें आगे के राउंड्स के लिए जाना होगा. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – mat.aima.in.


इस बार की मैट आईबीटी परीक्षा 27 अगस्त से 23 सितंबर 2020 के मध्य आयोजित की गई थी. कोरोना के कारण कैंडिडेट्स को घर से ही परीक्षा देने की छूट मिली थी.


 


ऐसे चेक करें रिजल्ट –




  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एआईएमए मैट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे की रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर एंटर करें.

  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.

  • इतना करते ही मैट 2020 आईबीटी मोड परीक्षा का सितंबर सेशन का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • रिजल्ट सेव कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


 


स्कोरकार्ड पर देख लें सभी डिटेल्स –


मैट 2020 परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद ये चेक कर लें कि उसमें सभी डिटेल्स सही से दिए हैं या नहीं. अगर कहीं कुछ गलत हो तो एआईएमए से समय रहते संपर्क कर लें वरना बाद में समस्या हो सकती है.




  • टेस्ट मंथ और साल सही होना चाहिए.

  • रजिस्ट्रेशन नंबर, एडिमट कार्ड में दिए नंबर से मैच कर लें, दोनों एक ही हों.

  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, जेंडर, पिता का नाम, डीओबी, कैटेगरी, मां का नाम आदि सभी चेक कर लें.

  • सभी पांचों विषयों का परसेनटाइल भी चेक कर लें की ठीक दिया है या नहीं.

  • स्कोरकार्ड पर कम्पोजाइट स्कोर और परसेनटाइल स्कोर भी देख लें.

  • अंत में अपने स्कोरकार्ड की वैलेडिटी देख लें कि रिजल्ट निकलने से एक साल तक वह वैलिड है या नहीं.


CBSE Compartment Result 2020: सीबीएसई 12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

बिहार चुनाव के कारण ICAI CA November 2020 परीक्षा स्थगित, पढ़ें पूरी खबर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI