MAT Admit Card 2021: जारी हुए MAT परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 20 फरवरी को
MAT Admit Card 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स एमएटी एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा पोर्टल mat.aima.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
![MAT Admit Card 2021: जारी हुए MAT परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 20 फरवरी को mat admit card 2021 released for february session cbt download at mat aima in MAT Admit Card 2021: जारी हुए MAT परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 20 फरवरी को](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11164919/ADMIT-CARD_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AIMA MAT Feb Admit Card 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन {All India Management Association -AIMA} की ओर से मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट {MAT 2021} परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. फरवरी सेशन के लिए MAT 2021 Admit Card एआईएमए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स AIMA MAT 2021 फरवरी में शामिल होने जा रहें हैं वे अपने एडमिट कार्ड अब आधिकारिक साईट से डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स एमएटी फरवरी 2021 सेशन की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का एडमिट कार्ड नीचे किये गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
एमएटी फरवरी 2021 सीबीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड डायरेक्ट लिंक
एमएटी फरवरी 2021 सेशन की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 20 फरवरी को देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
AIMA MAT Feb Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
एमएटी 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को AIMA के परीक्षा पोर्टल को लॉग इन करें. उसके बाद होम पेज पर ही दिये गये एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि और अन्य विवरण भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही कैंडिडेट्स के सामने स्क्रीन पर मैट एडमिट कार्ड 2021 {MAT Feb Admit Card 2021} आ जाएगा. कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें तथा परीक्षा देते समय इसे अपने साथ अवश्य लें जाएँ.
एमएटी 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड में संशोधन करने का है विकल्प
सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड आज डाउनलोड करके यह चेक कर लें कि उनमें दी गई सभी सूचनाएं सही हैं. यदि किसी कैंडिडेट्स के एमएटी एडमिट कार्ड 2021 में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो वह इसे ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन {एआईएमए} द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन पर सम्पर्क करके ठीक करा सकता हैं. हेल्पलाइन नंबर -011-47673000 है. इसके अलावा उम्मीदवार ऑफिशियल ईमेल आईडी, mat@aima.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)