नई दिल्ली: मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (मैट) एग्जाम के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) आज शाम छह बजे एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट https://mat.aima.in/feb19/ पर अपलोड किया जाएगा. हालांकि, शाम के छह बजे तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है.


मैट की परीक्षा इस बार 23 फरवरी को आयोजित होने वाली है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की तारीख 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी.


वहीं, पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) फेज वन 17 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि पीबीटी- 2, 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी जिसके लिए आवेदन की 20 फरवरी आखिरी तारीख है. 24 फरवरी को आयोजित होने वाली पीबीटी फेज-2 के लिए 21 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.


कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
1. सबसे पहले एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2. यहां अपने अकाउंट पर लॉगिन करें
3. ईमेल आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि की जानकारी डालने के बाद सबमिट करें
4. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.


मैट की परीक्षा से कहां मिलता है दाखिला-
मैट परीक्षा देश में कैट के बाद मैनेजमेंट स्कूल में दाखिले के लिए दूसरी सबसे प्रतिष्ठित है. इसमें बढ़िया रैंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेज और विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है.


यह भी पढ़ें-


UPSC Civil Services: सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहां जानें महत्वपूर्ण तारीख

स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड सहित 1.30 लाख पदों पर रेलवे की बहाली प्रक्रिया आठ मार्च से

देखें वीडियो-


 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI