Cheapest MBA Course: भारत में बहुत से लोग भारत में मास्टर आफ बिजनेस मैनेजमेंट यानी एमबीए का कोर्स करते हैं. एमबीए कोर्स करने के बाद लोगों को अच्छा प्लेसमेंट मिल जाता है. अच्छी जॉब मिल जाती है. भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के भी बाकी देश में सबसे ज्यादा किए जाने वाला कोर्स है. लेकिन भारत में कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एमबीए करने की फीस काफी ज्यादा होती है.


इसीलिए भारत के बहुत से छात्र विदेश जाकर के भी एमबीए की पढ़ाई करते हैं. न सिर्फ उन्हें वहां कम पैसों में एमबीए की डिग्री मिल जाती है. बल्कि विदेश में पढ़ाई का एक्सपोजर भी मिल जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे देश के बारे में जहां बेहद कम फीस में एमबीए का कोर्स होता है और भारत से हर साल कई छात्र वहां एमबीए की पढ़ाई करने जाते हैं. 


जर्मनी में होता सबसे कम फीस में एमबीए


जर्मनी में मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी एमबीए की पढ़ाई काफी कम फीस में हो जाती हैं. इसीलिए हर साल जर्मनी में बहुत से लोग एमबीए की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. भारत से हर साल काफी स्टूडेंट्स जर्मनी एमबीए की डिग्री के लिए जाते हैं. जर्मनी में दुनिया के एक से बढ़कर एक बेहतरीन विश्वविद्यालय हैं जहां छात्र एमबीए का कोर्स कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: मार्केट में आया फ्रॉड का नया तरीका, शादी के कार्ड भेज कर लोगों के साथ हो रही है ठगी


तकरीबन 100 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में एमबीए की पढ़ाई होती है.  भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट यानी एमबीए कोर्स की फीस 17 लाख से लेकर 27 लाख रुपए तक होती है. वहीं जर्मनी में बात की जाए तो वहां 35 लाख रुपए तक में एमबीए कर सकते हैं. हालांकि यह फीस यूनिवर्सिटी के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है. 


यह भी पढ़ें: 2025 शुरू होते ही राशन को तरस जाएंगे ये राशन कार्ड धारक, हर हाल में कराना होगा यह काम


जर्मनी में एमबीए के फायदे


जर्मनी में एमबीए करने के यह फायदे भी होते हैं कि यहां आपको प्रति सेेमेस्टर की पढ़ाई अमेरिका और यूके की  यूनिवर्सिटीज के मुकाबले काफी कम है. यहां पढ़ाई के लिए आपको बहुत सी यूनिवर्सिटीज में स्काॅलरशिप भी मिलती है. जिससे भी आपको फीस में काफी फायदा होता है. इसके अलावा जर्मनी के हासिल की गई एमबीए डिग्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होती है. यानी अगर आपने जर्मनी से एमबीए की पढ़ाई की है. तो आपके लिए करियर ऑपच्यरुनिटीज काफी ज्यादा होती हैं. 


यह भी पढ़ें: क्या जगह होने पर जनरल टिकट वाले को सीट दे सकता है टीटीई, क्या कहता है रेलवे का नया नियम?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI