IGNOU Admission 2021: इग्नू में MBA रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
IGNOU MBA Admission 2021: जुलाई 2021 सेशन के लिए इग्नू में MBA और MBA बैंकिंग एंड फाइनेंस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2021 है.
IGNOU MBA Admission 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सेशन के लिए MBA और MBA (बैंकिंग एंड फाइनेंस) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर 15 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले जान लें कि, आवेदकों के पास स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण, शैक्षिक योग्यता, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, कैटेगिरी सर्टिफिकेट (यदि कोई हो), और BPL सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) होना चाहिए.
MBA प्रोग्राम के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “इग्नू जुलाई 2021 सेशन MBA एंड MBA (बैंकिंग और फाइनेंस) में एडमिशन” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'न्यू रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
- अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें, कोर्स का सिलेक्शन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
एडमिशन के समय आवेदकों से फर्स्ट सेमेस्टर या फर्स्ट ईयर के प्रोग्राम शुल्क के साथ चार्ज लिया जाएगा. उम्मीदवार को नॉन रिफंडेबल 200 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अधिकारिक नोटिस के मुताबिक आरक्षित कैटेगिरी के सभी आवेदकों को सरकारी मापदंड के अनुसार आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी जाएगी. शुल्क का भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI